छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकगण इन दिनों पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के उत्तम स्वास्थ्य के लिए श्री आशारामायण पाठ , जपयज्ञ और अनुष्ठान सम्पन्न कर रहें हैं । यह सेवा प्रतिदिन गुरुकुल , महिला उत्थान आश्रम और खजरी आश्रम में सम्पन्न होती हैं । इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों के साधक रोज – रोज आश्रम नहीं आ सकते इस कारण वे अपने गाँव में ही या घर-घर मे ही पूर्ण वैदिक पध्दति से यज्ञ अनुष्ठान कर रहें हैं । इसी कड़ी में आज श्रीमति वर्षा भारतआहुजा (मोहन नगर, छिंदवाड़ा) के निवास पर बड़ा आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमें सैकड़ों साधकों ने श्री आशारामायण पाठ , हवन , भजन – कीर्तन किया। सभी साधकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। छाया सूर्यवंशी , कल्पना सोनी , अभिलाषा ठक्कर और मधु बहन ( गोरखपुर ) के नेतृत्व में गत 5 वर्षों से देशभर की हजारों बहनें एवं भाई प्रतिदिन पूज्य बापूजी की रिहाई और उत्तम स्वास्थ्य हेतु मन्त्र जाप एवं अनुष्ठान कर रही हैं। ये बहनें प्रतिदिन किस-किस साधक भाई बहन ने कितना कितना पाठ , कितना मन्त्र जाप किया है उन सभी की संख्या एकत्रित कर सोशल मीडिया पर सेंट करती हैं । गत कुछ दिनों से देश भर में साधकों द्वारा विराट रैली , धरना प्रदर्शन निरन्तर किये जा रहें हैं जिससे न्यायव्यवस्था और राजनीतिक पार्टियों के लोगों का सकारात्मक रवैया सामने आया है । अब न्याय व्यवस्था से जुड़े लोग और राजनीतिक पार्टियां के लोग दबी जुबान से कहते हैं कि पूज्य बापूजी के साथ गलत हो रहा है ।वे निर्दोष हैं। जप , अनुष्ठान सेवा में साध्वी नीलू बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ,युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंशी , सुभाष इंग्ले , महेश चुगलानी , महिला समिति से सन्ध्या रघुवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , निर्मिला पटेल , योगिता पराड़कर आदि अपनी- अपनी सेवाए दें रही हैं।