तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. वे बैक की चोट से परेशान है. सर्जरी के बाद वे अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं.
नई दिल्ली, 18 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह टीम के ट्रंपकार्ड माने जा रहे हैं. ऐसे में उनके फिटनेस पर सबकी नजर है. इस बीच बुमराह ने खुद अपनी तैयारी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द उनकी टीम में वापसी हो सकती है. 29 साल के बुमराह ने सितंबर 2022 के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला है. पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वे नहीं उतरे थे और टीम इंडिया को मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम को टैग करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे बेंगलुरु स्थित एनसीए में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान भी है. साथ ही बैकग्राउंड में गाना चल रहा है. आई एम कमिंग होम… यानी मैं घर आ रहा हैं. ऐसे में मााना जा रहा है कि वे जल्द इंटरनेशनल सीरीज में खेलते हुए दिखा सकते हैं. अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है.