झुंझुनूं के सूचना केंद्र में 1971 के युद्ध के शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओलाए कलेक्टर यूडी खानए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा तथा जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि उपिस्थत रहे, इस मौके पर शहीद वीरांगनाओं और उनके परिवार के सदस्यों का सम्मान कर शहिदों को श्रृद्धांजली अर्पित की गयी।
इस मौके पर बोलते हुए परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि 1971 के युद्ध में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान आज तक कभी भी भारत से सीधा युद्ध नहीं कर पाया ये भारतीय जवानों की हिम्मत व ताकत का उदाहरण है, वहीं कोई भी लड़ाई हो या फिर कोई भी युद्ध हो हर मोर्चे पर झुंझुनूं के जवानों ने जान पर खेलकर देश की सुरक्षा की है और अपनी शहादत दी है
उन्होंने कहा कि 1965 में जब सेना के लिए फंड की जरूरत थीए तो दरभंगा के राजा ने सबसे ज्यादा मदद दी थी लेकिन उस जमाने में भी झुंझुनूं देश में सेना के लिए फंड में मदद करने में दूसरे नंबर पर थाण् इसलिए झुंझुनूं के लोग ना केवल गोली खाने में आगे हैण् वहीं हर परिस्थितियों में सहयोग करने में भी आगे ही रहते है