नयी दिल्ली में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात, बाढ़ग्रस्त सिरसा पर चर्चा
नयी दिल्ली की कोर्ट से एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में बरी होने के बाद सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने राजनीतिक भागदौड़ तेज कर दी है। तीन रोज पूर्व ही उन्हें कोर्ट ने बरी का था। शुक्रवार को कांडा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नयी दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान कांडा ने सीएम से सिरसा के विकास कार्यों के अलावा बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर बातचीत की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है।
यहां बता दें कि सीएम के साथ पहले से ही उनके अच्छे राजनीतिक रिश्ते हैं। कांडा के बरी होने के बाद से यह चर्चा भी राजनीतिक गलियारों में चल रही है कि वे हरियाणा कैबिनेट में शामिल होने के लिए लॉबिंग कर सकते हैं। कांडा ने 2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही भाजपा को समर्थन दिया हुआ है। यह भी गौर करने लायक है कि पिछले दिनों नयी दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के लिए जारी हुई राजनीतिक दलों की सूची में कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) का नाम भी शामिल था।
भाजपा को सहयोग दे रही जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी एनडीए का पार्ट है। हालांकि एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए उन्हें निमंत्रण नहीं मिला था।