छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- उच्च शिक्षा एवं आध्यात्मिक संस्कार के लिए विश्वभर में ख्याति प्राप्त श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा , सौंसर , पांढुर्णा , परासिया , चौरई , अमरवाड़ा , एवं मोहखेड़ ब्लॉक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया । जिसमें 14 वर्ष वाले बालकों में परासिया ब्लॉक , 17 और 19 वर्ष वाले बालकों में पांढुर्णा , 19 वर्ष वाली बालिकाओं में परासिया एवं 17 वर्ष वाली बालिकाओं में मोहखेड़ ब्लॉक विजयी रहा । इन सब विद्यार्थियों को संभाग स्तर पर चयन किया गया । यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई थी । गुरुकुल की मेजबानी की शिक्षा विभाग ने जमकर सराहना की । गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने सभी विद्यार्थियों को खेल के महत्व से अवगत कराया । इस प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक स्तर के खेल शिक्षा अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में गुरुकुल की प्राचार्या वागीशा आहूजा , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार और सम्पूर्ण स्टॉफ ने शिक्षा विभाग प्रशासन को सहयोग किया ।