छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)-अपचारी बच्चो को बैठने के लिये हम फाऊंडेशन ने दी टेबिल कुर्सी । छिंदवाड़ा अपचारी बच्चे जिले के दूर दराज से आने पर अब किशोर न्याय बोर्ड परिसर मे बेकार नही बैठेंगे उन बच्चों के लिए हम फाऊंडेशन छिंदवाड़ा के द्वारा बालको के बेठने के लिए पांच नग कुर्सियाँ व दो टेबल दी गई हे जंहा बालक बाल मित्र प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़कर अपने आप मे सुधार लाने का प्रयास कर पायेंगे। इस अवसर पर हम फाऊंडेसन भारत के प्रान्त प्रमुख शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर,हम फाऊंडेशन के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता मुकुल सोनी जी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट प्रियंका सुमन साकेत जी . बोर्ड के सदस्य श्यामल राव जी .अनुभूति सिन्हा जी को सोंपी । श्री ठाकुर ने हम फाउंडेशन भारत द्वारा किये जा रहे कार्यो से न्यायाधीश प्रियंका सुमन साकेत जी को अवगत कराया,न्यायाधीश प्रियंका सुमन साकेत जी ने हम फाउंडेशन भारत द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और कहा कि इस नेक कार्य के लिए हम फाऊंडेशन भारत साधूवाद के पात्र हे । इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय गौतम जी, किशोर न्याय बोर्ड के परिवीक्षा अधिकारी अतिशय जैन जी एवं संजय गढ़ेवाल जी, प्रिया सोनी जी .गेंदलाल सिंह जी,अमित शुक्ला जी उपस्थित थे ।