गुरसरांय, झाँसी(डॉ पुष्पेन्द्रसिंह चौहान)-तंत्रता का अमृत महोत्सव संपूर्ण भारत में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में अमृत महोत्सव आयोजन समिति गुरसराय द्वारा आज तालाब माता मंदिर पर मां भारती के चित्र के समक्ष दीपांजलि का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं मां भारती की आरती की गई कार्यक्रम के आयोजक संयोजक घनश्याम जी अमित जी रहे इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं ऐसे अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मानने का मूल उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता और स्वरूप को अखंड बनाए रखना एवं नए भारत का स्वरूप गणना जिसमें परंपरा और प्रगति का समन्वय हो मूल उद्देश्य है। शिक्षक शशिकांत चतुर्वेदी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर राजा सिंह आशीष खरे प्रितपाल सिंह तोमर गौरव विनोद जी अनिल जी नरेंद्र जी सुशांत राजपूत सनी सेन हर्ष पाल विष्णु चौरसिया नवनीत सोनी श्यामसुंदर सोनी मोंटी चौहान सुभाष साहू रिंकी काजल सहित नगर के ऊर्जावान युवा बंधु उपस्थित रहे।