छिंदवाड़ा ( प्रयागराज )(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 14 जनवरी से जारी महाकुंभ में आश्रम से प्रकाशित ऋषि प्रसाद , कैलेंडर , सत साहित्य नि:शुल्क भेंट किये जा रहें हैं। साथ ही सभी श्रद्धालुओं को हलवा और चने का नाश्ता भी उपलब्ध कराया जा रहा है । सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है । समिति का सेक्टर – 8 , 10 , 23 और 25 में विशाल पंडाल चर्चा का विषय है । देश भर में कार्यरत 2500 समितियाँ यहाँ जाकर सेवाएं दे रही हैं । साधकों द्वारा पूज्य बापूजी के बेगुनाही वाले साहित्य का भी वितरण भारी संख्या में किया गया । प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ है कि अभी तक इस सेवा से लगभग 2 करोड़ से अधिक लोग लाभांवित हो चुकें हैं । छिंदवाड़ा से ऋषि प्रसाद सत साहित्य के जोन प्रभारी तुकाराम भाई के नेतृत्व में मोटर वाहन से सैकड़ों साधकों ने वहां जाकर निरन्तर सेवाएं दी हैं । इस भव्य आयोजन ने युवा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अरोड़ा , विशाल भाई ( दिल्ली ),शिवाजी ( सूरत) ,प्रमोद भाई ( जबलपुर ),राजकुमार भाई (लखनऊ ) ,उमेश भाई ( नागपुर ) ,बाबूलाल भाई ( बनारस ) के अलावा श्री शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशाराम जी आश्रम खजरी का सहयोग सराहनीय रहा । पूज्य गुरुदेव के सत्संग का लाभ जन – जन तक पहुचाने वाले सेवाधारियों में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , शम्भूदयाल साहू , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे आदि ने सेवाएं दी ।