चंडीगढ़ , 17 अक्तूबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को लेकर गंभीर हैं। गांवों में सुनियोजित विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं में सरलता लाई जा रही है। उन्होंने कैथल जिला के गांव बढ़सीकरी कलां में युवाओं को ओपन जिम की सौगात देते हुए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।
मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास की दिशा में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने गांवों में पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, गलियों-सामुदायिक भवनों का निर्माण समेत विभिन्न कार्यों पर प्राथमिकता पर करवाने पर बल दिया है। आज केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को सीधा लाभ दिलाना सुनिश्चित किया गया है।