उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती शुरू की गई. मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की है. विनोद अग्रवाल को 1,45,720 मत हासिल हुआ, जबकि बसपा प्रत्याशी राजा मोहतशिम अहमद को 35,191 वोट ही मिले. कांग्रेस 35,173 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही.
मतगणन को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंंग स्थल पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके. यहां भाजपा, सपा और बसपा प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है.
उत्तर प्रदेश का मथुरा देश के बड़े तीर्थस्थलों में से एक है. इसे धर्मनगरी और भगवान कृष्ण की नगरी के रूप में भी जाना जाता है. यहां हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं, ऐसे में शहर में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार अतिआवश्यक होता है. विकास के चक्र को और रफ्तार देने के लिए हाल में ही नगर निकाय का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में जीतकर आने वाले प्रत्याशी नगर के चहुमुखी विकास की प्रक्रिया हो आगे बढ़ाएंगे. ऐसे में लोगों को निकाय चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.उत्तर के मथुरा नगर निगम पर सबकी नजरें टिकी हैं. पिछली बार के चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बीएसपी ने भी पूरा जोर लगाया है, ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय है. भाजपा, सपा और बसपा ने चुनाव में कड़ी मेहनत की ताकि उनका प्रत्याशी विजय पताका लहरा सके. साल 2017 में मथुरा वृंदावन नगर निगम पहली बार अस्तित्व में आया था. यहां करीब साढ़े 7 लाख वोटर हैं. मथुरा नगर निगम के चुनाव में इस बार मेयर पद पर कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया है. बीजेपी के विनोद अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के तुलसीराम शर्मा और बीएसपी के राजा मोहतासिम अहमद के बीच तगड़ी टक्कर मानी जा रही है.