छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- दिनांक 15 फरवरी 2023 को संत श्री आशारामजी गुरुकुल गोंदिया में मातृ – पितृ पूजन एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वर्ष भर में आयोजित किए गए अनेक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संत श्री आशारामजी आश्रम से श्री शंकर भाई विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी विद्यार्थियों ने अपने – अपने माता-पिता का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया और देश और समाज के लिए अच्छे कार्य करने का संकल्प भी लिया।
संत श्री आशारामजी आश्रम एवं गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकरलाल अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम गोपलानी जी, सचिव श्री विनोद (गुड्डू) चांदवानी जी, सह – सचिव श्री प्रदीप चामट जी, श्री भगत ठकरानी जी, श्रीमती कशिश गोपलानी एवं संत श्री आशारामजी आश्रम संचालक श्री पंकज भाई ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित की हैं ।