बिजली व्यवस्था ठप्प सरकार मस्त
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुलाना विधानसभा प्रभारी सोनू राणा ने हरियाणा सरकार को एक बार फिर से घेरा है और खराब बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। सोनू राणा ने कहा हरियाणा में इन दिनों बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। जिसके कारण क्या किसान क्या व्यापारी क्या आम जनता सब परेशान हैं। इसकी मुख्य वजह सूबे की खट्टर सरकार की खराब मैनेजमेंट है। जिससे जनता त्रस्त है। हर साल की तरह इस बार भी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। अच्छे दिनों का वायदा कर भाजपा सत्ता में आई थी। इस सरकार ने जनता के अच्छे दिन छीन लिए हैं। इन्होंने 24 घण्टे बिजली देने का वायदा किया था जोकि कोरा झूठ साबित हुआ है। सोनू राणा ने कहा हरियाणा सरकार की नाकामी की वजह से 600 मेगा वाट का थर्मल प्लांट बंद होने की कगार पर है सरकार ने समय रहते इसकी रिपेयर नही करवाई जिस वजह से जनता परेशान है। सोनू राणा ने कहा सरकार बिजली भी महंगी करने के मूड में दिखाई दे रही है अंबानी डानी ग्रुप से महंगी बिजली खरीद उन्हें फायदा पहुंचाएंगे और इसका सारा बोझ जनता पर डालेंगे। जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है इसलिए सरकार जल्द से जल्द हल निकाले नही तो हमें सड़कों पर उतर जनता की समस्या हल करवाना पड़ेगा वहीं प्रदेश में क्राइम अपनी चरम सीमा पर है भाजपा सरकार कान में तेल डालकर सो रही है रोहतक में मुख्यमंत्री के आगमन से तुरंत पहले लगभग डेढ़ करोड़ की डकैती इस बात को साबित करती है कि प्रदेश में गुंडे व चोर उचक्के को पुलिस का कोई डर नहीं रहा एक तरफ वीआईपी कल्चर खत्म करने वाली भाजपा सरकार आज डबल वीआईपी कल्चर अपना रही है मंत्री तो मंत्री विधायक भी अपने आगे पीछे पुलिस की गाड़ियां सरपट ले कर दौड़ रहे हैं आमजन की उन्हें कोई फिक्र नहीं है वही आम आदमी पर अपनी राय देते हुए राणा ने कहा कि यह सिर्फ एक छलावा है इसके अलावा कुछ नहीं इस मौके पर विशाल गिरा रोहित गर्ग प्रदीप कपूर हरप्रीत सिंह बिंद्रा इत्यादि मौजूद रहे