प्रेस की ताकत :- आज नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) पंजाब के ताजपोशी समारोह में *रोल ऑफ रेडिएशन इन कैंसर* पर एक सेमिनार *डॉक्टर मनु शर्मा की सरपरस्ती* के नीचे स्थानीय होटल में कराया गया इस समारोह में मुख्य मेहमान डॉ बलबीर सिंह सेहत मंत्री पंजाब तथा सरदार अजीत पाल सिंह कोहली एमएलए पटियाला शहरी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की डॉ अवनीश कुमार डी आर एम ई, बैद प्रोफेसर डॉ राकेश शर्मा जी एन सी आई एस एम के प्रधान इस मौके पर गेस्ट आफ ऑनर थे ।लुधियाना से कैंसर के माहिर डॉक्टर जसविंदर कौर ने इस समय आए हुए लगभग 200 डॉक्टरों को कैंसर के बारे जानकारी दी

नीमा पंजाब की ताजपोशी डॉक्टर संजीव गोयल रजिस्ट्रार आयुष विभाग तथा डॉ अनिल भारद्वाज ने करवाई डॉ परमेंद्र बजाज को प्रधान,अनिल नागरथ को सेक्टरी तथा डॉ विपुल कक्कड़ को खजांची के लिए ताज पहनाया गया
सेहत मंत्री डॉक्टर बलवीर सिंह जी ने इस मौके पर बताया कि कैसे आम आदमी क्लीनिक पंजाब में काम कर रहे हैं तथा लोग इनमे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं उन्होंने योगा तथा आर्युवेदिक पैथी जोकि बहुत पुराने समय से चल रही है पर भरोसा करने के लिए अपील की
डॉ नीरज कौशल, डॉक्टर देवेंद्र थम्मन, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर नरेश सिंगला, डॉ संजय पाठक, डॉ हरप्रीत कथूरिया, डॉक्टर नवगीत कौर, रिंपल सेठी, डॉ अणु शारदा, डॉक्टर संजीव शर्मा गढ़दीवाला, डॉक्टर सुदर्शन गिरिधर विशेष तौर पर शामिल हुए ।बाद में पैटर्न डॉ मनु शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
ADVERTISEMENT