चंडीगढ़, 27 अगस्त (शिव नारायण जांगड़ा) : श्री हिंदू तखत के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति के चक्कर में घुसकर दलदल में फंस गए हैं। इससे पहले भी जब करतारपुर कॉरिडोर लांघा खुला था तो नवजोत सिद्धू द्वारा आई एस आई बाजवा को जफ्फी डालने पर पूरे हिंदुस्तान में बवाल मचा था। क्योंकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हमेशा ही भारत में आतंकवाद फैलाने का काम करती है। ऊपर से अब नवजोत सिद्दू पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान बने और उन्होंने अपने साथ चार सलाहकार नियुक्त किए इनमें से एक मालविंदर सिंह माली जो विवादित बयान दिया कि कश्मीर पर भारत ने कब्जा किया हुआ है जबकि भारत हमेशा से ही पीओके को अपना हिस्सा मानता है। हमेशा यही कहा गया है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है और कश्मीर भारत का अटूट अंग है और मालविंदर सिंह माली ने जो बयान दिया है उस पर अभी तक उसने कोई माफी नहीं मांगी। उसके इस बयान से भारत वासियों में भारी रोष है।
तिवारी ने कहा कि यह बयान देश विरोधी बयान है और मलविंदर सिंह मलहि पर तुरंत देश द्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। खास तौर पर पंजाब का हिन्दू समाज इस बयान को कांग्रेस पार्टी का बयान मान रहा है। अगर कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिधु और उसके सलाहकारों को कांग्रेस पार्टी से बाहर ना किया तो आने वाले 2022 विधानसभा इलेक्शन में कांग्रेस पार्टी को इस बयान का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योकि हमारे देश की फौज रोजाना पाकितान की साजिशो को नाकाम करने के लिए उनसे लोहा लेती है।
तिवारी ने कहा ऐसे विवादित बयान देकर भारत वासियों के साथ-साथ इन लोगों ने हमारी फौज का भी मनोबल गिराने का काम किया है। जबकि हर भारतीय के दिमाग मे एक नारा है कि दूध मांगोगे तो खीर देंगे और कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। कश्मीर को बचाने के लिए हमारे देश की पुलिस, मिलिट्री और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के हज़ारों जवान शहीद हुए हैं पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया है और कश्मीर की रक्षा की है। हम पंजाब कांग्रेस कांग्रेस के प्रभारी श्री हरीश रावत जी एवं हाई कमांड से मांग करते है कि नवजोत सिंह सिधु और इनके सलाहकारों को तुरंत कांग्रेस पार्टी से बाहर किया जाए। तिवारी ने यह भी कहा कि अगर मलविंदर सिंह माली माफी नहीं मांगेंगे तो बहुत ही जल्द चंडीगढ़ के अंदर एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी और उनका पुतला फूंका जाएगा तिवारी ने यह भी कहा कि हमारा संगठन देश की एकता और अखंडता के लिए काम करता है जो लोग देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहते हैं उनको किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी या संगठन के लोग हैं तिवारी ने यह भी कहा कि इस तरह के बयान देना हमारे देश हित में नहीं है