नई दिल्ली, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 16 नवंबर 2021
सिक्ख संगत के लिए बड़ी ख़ुशी की ख़बर है। 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। इस मौके फिर करतारपुर लांघा खुल सकता है। सिक्ख संगत करतारपुर साहब में नतमस्तक होना चाहती है।
दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी कारण 15 मार्च 2020 को करतारपुर लांघा बंद कर दिया गया था। जिस को अब तक नहीं खोला गया। इस बाबत भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने दावा किया है कि 18 नवंबर से करतारपुर लांघा खुलेगा। बताया जा रहा है कि कल से 11 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू हो रही है।
रास्ता खोलने की माँग को ले कर बीते दिनों राजनैतिक पार्टियों के नेतायों ने प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह को माँग पत्र सौंपा गया था और करतारपुर लांघा खोलने की माँग की गई थी। हालाँकि करतारपुर लांघा खोलने को ले कर केंद्र सरकार की तरफ से अब तक कोई अधिकारत नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है।