ओम फॉउंडेशन नामक संस्था जो चैयरमेन करुन कौड़ा द्वारा समाज सेवा के काम करने के शुरू की हुई है। समाजसेवी करून कौडा द्वारा पटियाला के अंतर्गत आते सभी गावों में मुफ्त मेडिकल केम्प लगाने का दावा करते हुआ आज इस मुहीम की शुरुआत करते हुए समाना विधानसभा के कुलवरशा गांव में एक विशाल मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया।
इस मौके बोलते हुए करुन कौड़ा ने कहा कि आजकल लोगों के खाने पीने और रेहन सहन की आदत के चलते बीमारिया आम बात है लेकिन समय पर और सही इलाज ना होने से बीमारियां भयंकर रूप ले सकती है जिसके लिए समय पर दवाईयां, टेस्ट और इलाज होना ज़रूरी है। गांव के लोग खासकर बज़ुर्ग, औरते, माताएं और बहने जो इलाज करवाने में असमर्थ रहती है उनका पहल के आधार पर अच्छा इलाज करवाना हमारी संस्था का अहम उद्देश्य है।
दूसरा पंजाब में बढ़ रहे नशे के दलदल में धस रहे पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से बहार निकालने और उनके लिए रोज़गार दिलाने में मदद करना हमारी संस्था ओम फॉउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके मेडिकल टीम से डा हरदीप सिंह घुमान, गुरनैब सिंह, राकेश कुमार, जगदेव सिंह और सभी गांव के प्रमुख साथी मौजूद थे।