दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
मणिपुर के एक गांव में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की वारदात से पूरे देश में रोष व्याप्त है। वारदात मई की है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बृहस्पतिवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ और दोनों सदन स्थगित कर दिए गए। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘मणिपुर में मानवता मर गयी है।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘26 पार्टियों वाले ‘इंडिया’ की मांग बिल्कुल स्पष्ट है। प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए।’ जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते। अन्य विपक्षी सांसदों ने भी प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।
उधर, मानसून सत्र शुरू होने से पहले मणिपुर वीडियो मामले में मीडिया से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है… लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।’ प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने भी क्षोभ प्रकट किया। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने केंद्र तथा मणिपुर सरकार से फौरन कार्रवाई करने को कहा। उधर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि वह सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे और मृत्युदंड दिलाने का प्रयास भी करेंगे। उधर, महिलाओं से अभद्रता के दौरान भीड़ का हिस्सा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 26 सेकंड के वीडियो में गिरफ्तार एक आरोपी को कांगपोकपी जिले के बी. फाइनोम गांव में भीड़ को निर्देश देते हुए देखा जा सकता है। इसी घटनाक्रम में ग्रामीणों ने आरोपी हेरादास सिंह के मकान को आग लगा दी। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में जातीय हिंसा में अब तक 160 लोग मारे जा चुके हैं।
सोशल मीडिया से वीडियो हटाने का आदेश सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया मंचों से मणिपुर की वीडियो हटाने के लिए कहा है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की। बताया गया कि शाह ने सीएम को जरूरी निर्देश दिए हैं।