पाकिस्तान, 11-04-2023 (प्रेस की ताकत)– पाकिस्तान में महंगाई दर 35 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है और सरकारी खजाना लगभग खाली हो गया है. हर दिन नए निचले स्तर छूने का रिकॉर्ड बन रहा है और लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं.पाकिस्तान के हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं.पाकिस्तान में रमजान का महीना भी रोजेदारों पर भारी पड़ रहा है. आलू, प्याज, टमाटर…सेब, केला, संतरा या आटा, दालें, चावल और दूध और अन्य रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में महंगाई के कहर का फल भी उन्हें भुगतना पड़ रहा है। दूसरे शब्दों में उनका व्रत तोड़ना भी मुश्किल होता जा रहा है। आटे के लिए लोग जान तक गंवा रहे हैं। सरकार की नाकामी और प्राकृतिक आपदाओं ने यहां ऐसा कोहराम मचाया है, जिससे जिन्ना का देश फिलहाल उभरता नहीं दिख रहा है.