पाकिस्तान ने आज यहां अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 282 रन बनाये. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. नूर अहमद अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया. मोहम्मद नवाज की जगह शादाब खान की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है. अफगानिस्तान ने फजलहक फारूकी की जगह स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को मौका दिया है.
ADVERTISEMENT