समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष सिंह के नाम से सपा दफ्तर के बाहर विपक्षी एकता के दावों को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं. इन पोस्टरों में 2024 से पहले विपक्षी दलों के एकसाथ आने की बात कही गई है.
PDA Vs BJP: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के दफ्तर के बाहर पीडीए (PDA) का पोस्टर लगा है. पीडीए के इस पोस्टर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कहा जा रहा कि विपक्षी एकता को दिखा रहा पीडीए का ये पोस्टर, जिसमें लिखा है कि ‘इस बार पीडीए सरकार’, ये सपा की चुनावी लाइन हो सकता है आपको बताते चलें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद सपाइयों ने पीडीए पर जोर देते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
आगामी लोकसभा चुनावों यानी 2024 में बीजेपी (BJP) को हराने और पीएम मोदी (PM Modi) के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद चल रही है. पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद ये पहला मौका है जब सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर के बाहर विपक्षी एकता दर्शाने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में बीजेपी के खिलाफ विरोधी दलों के एकजुट होने की बात कही गई है. इसके साथ ही ’80 हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा भी दिया गया है.
इस पोस्टर में सबसे ऊपर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तस्वीर है, उनके साथ बिहार (Bihar) के CM नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी की फोटो लगी है.
विपक्षी एकता को लेकर ये पोस्टर सपा नेता आशुतोष सिंह ने लगवाएं हैं. इन पोस्टरों में बीजेपी को हटाने के लिए सभी दलों के एकसाथ आने की बात कही गई है.