संगरुर, 18 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
सरदूलगढ़ से गुजरती घग्गर में एक अन्य दरार पड़ने के चलते मानसा-सिरसा हाईवे को बांध लगाकर बंद किया गया है। घग्गर का पानी सरदूलगढ़ में दाखिल हो चुका है। पानी से बचने के लिए लोगों द्वारा खुद ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी लगाकर बांध लगाया जा रहा है। यह बांध इसलिए लगाया जा रहा है ताकि पानी शहर में दाखिल न हो। शहरवासियों का कहना है कि इससे पहले भी इसमें दरार पड़ चुकी है, लेकिन शहर को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए जिसके चलते आज दोबारा फिर घग्गर में दरार पड़ गयी और पानी शहर में दाखिल होने लगा है। वहीं, लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आर्मी तैनात कर दी गई है। आर्मी की टीमें लोगों को बाहर जाने के लिए बोल रही हैं। सरदूलगढ़ के लोग अपने स्तर पर पानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हाईवे को बंद करने के बाद लोग घरों से सामान लेकर सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं। सरदूलगढ़ क्षेत्र में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर जिला प्रशासन द्वारा एक स्कूल में बनाए गए राहत कैंप में भेजा गया है। वहां पर लोगों को खाना व अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। राहत कैंप में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर ऋषिपाल व एसएसपी नानक सिंह और विधायक गुरप्रीत सिंह ने लोगों से बातचीत की और उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस बीच, चांदपुरा बांध के पास घग्गर में दरार को पाटने के लिए पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों की सहमति से सेना के इंजीनियरों ने युद्ध स्तर पर आज काम शुरू कर दिया है। इसके बंद होने से बुढलाडा हलके के बाकी गांवों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।