छिंदवाड़ा (भगवानदीन साहू)- बहुत सारे धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने आज महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन द्वारा पॉक्सो एक्ट के दुरुपयोग पर कार्यवाही की माँग की । ज्ञापन में बताया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के 12 साल से अध्यक्ष एवं 6 बार के सांसद ब्रजभूषण सिंह पर 28 अप्रैल 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की। ब्रजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला पंजीबध्द किया है । परंतु आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई । सभी विपक्षीय दल एवं पहलवान गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं। वहीं दिल्ली पुलिस जाँच कर रही है । पुलिस का मानना है कि सभी आरोप बेबुनियाद है । इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही । जबकि पाक्सो एक्ट में नियम है कि आरोपी की गिरफ्तारी उसके बाद जाँच। इस एक्ट में यह भी नियम है कि यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं भी है और पीड़िता के बयान आरोपी के खिलाफ है तो भी सजा का प्रावधान है । ऐसा ही मामला संत श्री आशारामजी बापू का भी रहा है। 14 नवम्बर 2012 को पाक्सो एक्ट कानून लागू हुआ जिसमें पहला प्रकरण संत श्री आशारामजी बापू पर 20 अगस्त 2013 को दर्ज किया गया। जहाँ जोधपुर पुलिस ने बिना जाँच पड़ताल किये, बिना कोई सबूत देखे उन्हें जेल में डाल दिया । आशारामजी बापू के विश्व के 167 देशों में लगभग 60 करोड़ से अधिक साधक हैं जिन्होंने पूरे विश्व में आध्यात्मिक क्रांति लाकर करोड़ों लोगों का जीवन उन्नत किया। लाखों लोगों को धर्मान्तरण से बचाकर घर वापसी करवायी । इसी कारण किसी दबाववश प्रशासन ने झूठा आरोप में प्रकरण दर्ज किया है संत समस्त मानव कल्याण के लिए हैं , तो उन्हें जेल में डाल दिया ! वहीं ब्रजभूषण सिंह राजनेता हैं तो उनके साथ लचिला व्यवहार किया जा रहा है। मेरा किसी से कोई राग द्वेष नहीं है पर कानून की अलग – अलग व्याख्या दुर्भावना दर्शाती है। इन दोनों प्रकरणों में दिल्ली पुलिस एवं जोधपुर पुलिस दोनों में से एक गलत है । कृपया दण्डात्मक कार्यवाही की जाये । ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी , शिक्षाविद विशाल चवुत्रे , कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले , साहू समाज के ओमप्रकाश साहू ,आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , युवा सेवा संघ के नितिन डोईफोड़े , ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , नारी रक्षा मंच से दर्शना खट्टर , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराडकर , शकुंतला कराडे , आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।