चंडीगढ़, 13 सितंबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
हरियाणा सरकार गरीब परिवारों को सस्ते फ्लैट और प्लॉट मुहैया कराएगी। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से इतर हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को चंडीगढ़ में इसका पोर्टल लाॅन्च किया। अब 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले वे परिवार फ्लैट/प्लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है। सीएम ने कहा कि यह पोर्टल तीन महीने के लिए खुला रहेगा। इससे जुड़ा ब्रॉशर भी सीएम ने लाॅन्च किया। उन्होंने कहा कि कम से कम पांच एकड़ भूमि में कालोनियां विकसित होंगी। अगर किसी शहर से अधिक मकानों की डिमांड आती है तो जमीन को बढ़ाया भी जा सकता है।
सरकार के इस फैसले को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा की शहरी वोटर में अच्छी पकड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शहरियों पर फोकस किया है। पीएम आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के लिए राज्य में पहले से ही अभियान चल रहा है। इसके तहत सरकार अभी तक करीब 60 हजार मकानों के लिए पैसा दे चुकी है। यह पैसा उन लोगों को दिया है, जो खुद अपने मकान बना रहे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार जो मकान दे रही है, उनमें से हजारों की चाबियां लोगों को दी जा चुकी हैं। 12-13 हजार मकानों के निर्माण का काम चल रहा है। बड़ी संख्या में गरीब परिवार घर की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख ऐसे गरीब परिवारों को मकान दिए जाएंगे, जिनके सिर पर छत नहीं है।
पोर्टल पर सियासी जंग : मुख्यमंत्री ने आवास योजना सहित कुल छह पोर्टल बुधवार को लाॅन्च किए। यहां बता दें कि पोर्टल को लेकर राज्य में सियासत गरमाई हुई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पोर्टल खत्म किए जाएंगे। हुड्डा पर चुटकी लेते हुए मनोहर लाल ने कहा, ‘मैं पूर्व मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें पोर्टल सरकार की संज्ञा दी है। मुझे यह सुनने में भी गर्व है कि हम पोर्टल की सरकार है। हम जनसुविधा के लिए नये-नये पोर्टल लाते रहेंगे। मैं तो कहता हूं कि हुड्डा साहब चुनाव के आखिरी समय तक इस विषय को ना छोड़ें ताकि लोगों को पता लग सके कि पोर्टल का आम लोगों को कितना फायदा हुआ है। ये (हुड्डा) पोर्टल समाप्त करने की बात करेंगे तो जनता इन्हें ही समाप्त कर देगी।’
गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में सिर्फ फ्लैट
चार जिलों– गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में गरीब परिवारों को फ्लैट बनाकर कम कीमतों पर देने की योजना बनाई है। बैंकों से लोन का भी प्रबंध किया जाएगा। इन चार जिलों में फ्लैट बनाने की योजना इसलिए बनाई है क्योंकि इनमें जमीनों की कीमत काफी अधिक है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा फ्लैट निर्माण के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली है। राज्य के बाकी शहरों में जहां जरूरी हुआ वहां फ्लैट बनाएं जाएंगे, नहीं तो सरकार आवासीय कालोनियां विकसित कर गरीब परिवारों को प्लॉट देगी। इन शहरों में जमीन चयन की प्रक्रिया हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की जा चुकी है।
हुड्डा उठाते रहे हैं सवाल
पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में बीपीएल व गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना बनाई गयी थी। उस वक्त तीन लाख से अधिक गरीब परिवारों को प्लॉट भी दिए गए। एक सर्वे के मुताबिक 7 लाख से अधिक परिवारों को मकान देने का निर्णय लिया था। हुड्डा सरकार जाने के बाद यह योजना बंद हो गई। पूर्व सीएम का आरोप है कि मौजूदा भाजपा सरकार ने नौ वर्षों में एक भी गरीब परिवार को प्लॉट नहीं दिया है।