Web Desk-Harsimran
चंडीगढ़, 8 नवंबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- पंजाब राज्य लॉटरीज़ विभाग ने सोमवार को पंजाब स्टेट डियर दीवाली बंपर के नतीजे ऐलान दिए हैं। नतीजों के ऐलान के लिए ड्रा लुधियाना में निकाला गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 4 करोड़ रुपए का पहला इनाम दो टिकटों ए-689984 और बी-997538 ( 2करोड़ रुपए प्रति टिकट) को दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि 1 करोड़ रुपए का दूसरा इनाम टिकट नं. ए-875367 को मिला है। प्रवक्ता ने बताया कि ड्रा सम्बन्धी पूरे नतीजे पंजाब राज्य लॉटरीज़ विभाग की अधिकारित वैबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पहला इनाम जीतने वाली टिकटों ए-689984 और बी-997538 क्रमवार लुधियाना और पटियाला से बिकी हैं।