चंडीगढ़, 22 सितम्बर (शिव नारायण जांगड़ा)- एकल अभिभावकों (सिंगल पेरेंटस) की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने उनके बच्चों को बिना किसी अड़चन से स्कूलों में दाखि़ला देने के निर्देश जारी किये हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस समय पर दाखि़ला फार्म पर बच्चों के माता-पिता दोनों का नाम दर्ज करने की व्यवस्था है। इस कारण अकेले रह रहे अभिभवकों को अपने बच्चे स्कूलों में दाखि़ल करवाने के लिए दिक्कत पेश आ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए डायरैक्टर स्कूल शिक्षा (सीनियर सेकेंडरी) ने ज़िला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियों को पत्र जारी कर दिया है। इन निर्देशों में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, एडिड और अनएडिड स्कूलों को किसी भी कारण से अकेले रह रहे अभिभावकों के बच्चों को स्कूल में दाखि़ला देने से इन्कार न करने के लिए कहा गया है।
ADVERTISEMENT