चंडीगढ़ , 17 अगस्त (शिव नारायण जांगड़ा )-Punjabi singer Singha and fellow singer fired in the air while sitting in the car : अपने हिट पंजाबी गानों से युवाओं की जुबान पर छाने वाले पॉलीवुड के गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा हवाई फायरिंग करने की वजह से पुलिस के पचड़े में फंस गए हैं। मोहाली के थाना सोहाणा की पुलिस ने पंजाब के जिला होशियारपुर के महालपुर निवासी गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा और उनके साथी गायक संगरूर के गांव अमरगढ़ निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गी पर सार्वजनिक स्थल पर हवाई फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है। । हर जगह लड़के-लड़कियों के हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो पूरी बनाने के बाद आरोपी सिंगा ने उसने अपनी स्नैप चैट तथा अन्य सोशल अकाउंटस पर इसे अपलोड तक कर दिया।यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुकी है। दोनों पर आईपीसी की धारा-336 और 34 के तहत केस दर्ज कर दिया गया है | बताया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं, इसका पता आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा।