पटियाला, 15-03-23 (प्रेस की ताकत ) आज पटियाला के राम लीला मैदान में N.B.B.U.I के पंजाब प्रेसिडेंट (पॉवरलिफ्टिंग) हरप्रीत सिंह प्रीता (विश्व चैंपियन) और श्री राजेस अरोड़ा (विश्व चैंपियन) ने जोर पंजाब-2 का आयोजन किया। जिसमें डेड लिफ्टिंग, आर्म रेसलिंग, पुश-अप्स और मॉडलिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से युवा हिस्सा लेने पहुंचे इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी जैसे – लोविश शर्मा (श्री पंजाब), रमनजोत सिंह (श्री सिंह), परमजीत कौर (कु. पंजाबन, कुमारी कौर) सहित महारानी पटियाला श्रीमती प्रणीत कौर जी (वर्तमान एम.पी. पटियाला) टीम और श्री प्रिंस उप्पल जी (एशिया अध्यक्ष N.B.B.U.I) ने सम्मान के बैज प्रदान किए।
उक्त समारोह में हरमीत सिंह बागा, स. मोहन सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री वरुण राव, श्री जोगी, एस. निर्णायक की भूमिका प्रताप सिंह व श्री अजय शर्मा ने निभाई