परिणीति चोपड़ा ने इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाया है. परिणीति ने अपनी करवाचौथ पूजा की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरें में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाया है. 24 सितंबर को राघव चड्ढा के संग शादी के बंधन में बंधने के बाद यह एक्ट्रेस का पहला करवाचौथ है. परिणीति ने अपनी करवाचौथ पूजा की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. करवाचौथ के लिए परिणीति चोपड़ा ने रेड कलर का हैवी वर्क वाला सूट पहना था. लाल सूट के साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स पेयर किए थे. मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में मेहंदी और चूड़ा और माथे पर बिंदी लगाए वे बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं. परिणीति के साथ ही राघव चड्डा भी कुछ कम नहीं दिखें. वे पीले कुर्ते के साथ ब्राउन नेहरू जैकेट और व्हाइट पायजामा पहने काफी स्मार्ट लग रहे हैं. उन्होंने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ जमकर पोज दिए हैं.
ADVERTISEMENT