रामलीला में सारे शहर के बच्चों के आने से मन में बहुत खुशी- वरुण जिंदल बब्बी
श्री रामलीला जोड़ियां भटिया में छठे दिन सबसे पहला दृश्य राम लक्ष्मण जी की वार्तालाप होते हुए दिखाए गया जिसमें प्रभु श्री राम ने लक्ष्मण जी को कहा की सुग्रीव अपने वादों से भाग रहा है और उन्होंने लक्ष्मण जी को सुग्रीव के पास उन्हें उसे समझाने के लिए भेजा लक्ष्मण जी सुग्रीव के पास गए और क्रोधित हुए जिससे सुग्रीव को ज्ञात हुआ वह गलत कर रहा है और उसने अपनी अपनी सेना को सीता माता-की खोज के लिए भेजा और सब ने एकजुट होकर श्री हनुमान जी को लंका जाने के लिए कहा जामावंत जी ने समुद्र पार करने के लिए हनुमान जी को उनकी शक्तियां याद करवाई और हनुमान जी समुद्र पार कर कर लंका पहुंच गए लंका पहुंचकर उन्हें हरि धुन बोलने वाला व्यक्ति मिला उनकी मुलाकात विभीषण से हुई विभीषण ने बताया कि माता सीता उसे वाटिका में है वाटिका में रावण और सीता माता का संवाद दिखाया गया सीता माता की भूमिका कर रही कौशल ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई फिर वीर हनुमान जी सीता माता से मिले और प्रभु राम की मुद्रिका उन्हें दी यह दृश्य बहुत ही भावुक था और हनुमान जी ने प्रभु राम के बारे में सारी जानकारी दी और सीता माता से उनका हाल-चाल पूछा उसके बाद उन्होंने कहा माता जी मुझे भूख लग रही है मैं कुछ खाना चाहता हूं तो सीता माता ने उन्हें वाटिका में से फल फ्रूट खाने के लिए कहा और वीर हनुमान जी ने सारी वाटिका तहस-नहस कर दी और यह देखकर अक्षय कुमार वहां पर आया और हनुमान जी ने उसका वध कर दिया फिर मेघनाथ आया मेघनाथ ने ब्रह्मा अस्त्र वहां छोड़कर हनुमान जी को रसिया में कैद कर लिया और उन्हें रावण के पास ले गया रावण हनुमान संवाद हुआ अंत रावण ने हनुमान जी की पूंछ को आग लगाने के लिए आदेश दिया पूछ को आग लगाने के बाद हनुमान जी ने पूरी लंका जला डाली पूरे पंडाल में राम भक्तों ने जय श्री राम जय श्री राम के जय घोष लगाएं श्री रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में तेजिंदर मेहता आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान. उत्तम उल्लास सिंह रघु .सुनीता. आदेश गुप्ता .ज्योति एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन.सत्य एनक्लेव . श्री कृष्ण कृपा परिवार से चुन्नीलाल राकेश गोयल ,श्री भुवनेश्वरी गिरी जी महाराज ,श्री ब्रह्मानंद गिरी जी, सद्भावना समिति से शेर खान महाराज बहावलपुर महासंघ प्रधान मनोज राजन रहे
श्री रामलीला के प्रधान वरुण जिंदल कहा कि इस समय समस्त शहर राम नाम की धुन में झूम रहा है, जिसकी उदाहरण देर रात तक चलने वाली श्री रामलीला में मौजूद भक्तों की भीड़ है। उन्होंने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी को संस्कृत भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि वे अपने ग्रंथों को आसानी से पढ़कर समझ सके और उनसे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में उतार सके। हमारा सभी माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को श्री रामलीला अवश्य दिखाएं ताकि वह श्री राम के गुणों को अपने जीवन में अपना सके। ,इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के सभा पदाधिकारी भी मौजूद रहे
ADVERTISEMENT