छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संत श्री आशाराम जी गुरुकुल गोंदिया में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए एवं अंग्रेजी, हिंदी एवं मराठी भाषा में विद्यार्थियों ने वक्तव्य भी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल एवं समिति के सभी सदस्यों ने व्यासपीठ पूजन के पश्चात ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
विद्यार्थियों की प्रस्तुति के पश्चात गुरुकुल प्राचार्या द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के सभी सदस्य, अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम जी गोपलानी, सचिव श्री विनोद (गुड्डू ) चांदवानी, सदस्य श्री भगत ठकरानी जी, श्री एकनाथ बंजारे जी, आश्रम संचालक श्री पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका नीता बहन, गुरुकुल प्राचार्या श्रीमती सुनीता गजानन भोयर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थी को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति की गई।