छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- संत श्री आसाराम जी गुरुकुल छिंदवाड़ा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया! मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री भानु दास जी गोखे द्वारा ध्वजारोहण किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें भारत को पूर्ण स्वावलंबी बनाना है एवं हमें संविधान का पूरी तरह से पालन करना है। विद्यार्थियों ने भाषण , देश भक्ति गीत , नृत्य- नाटिका एवं पी. टी. की प्रस्तुतियां दी ।
इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका श्रीमती दर्शना खट्टर, श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मदन मोहन परसाई, श्रीमती पूजा आम्रवंशी, छात्रावास अधीक्षक श्री सोमनाथ पवार एवं समस्त शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे। गुरुकुल की संचालिका श्रीमती दर्शना खट्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश तो हमें बहुत कुछ देता है पर हमें भी देश को बहुत कुछ देना होगा।
उपस्थित पालकों, विद्यार्थियों, स्टाफ सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया एवं अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर पूर्णाहुति की गई l












