छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)-
संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से मुख्यालय अहमदाबाद के तत्वावधान में युवा सेवा संघ व ऋषि प्रसाद विभाग की ओर से छिंदवाड़ा में दिनांक 3 व 4 जनवरी 2026 को विशाल साधक एकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के जिलों सिवनी , मंडला, डिंडोरी, बालाघाट बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि स्थानों से सैकड़ों साधक साधिकाओं ने भाग लिया इस शिविर का उद्देश्य बापूजी के साधकों को संगठित कर पूज्य बापू जी के संकल्प ‘भारत विश्व गुरु अभियान’ व सुप्रचार सेवा एवं संस्था के देवी कार्यों को जनमानस तक पहुंचाकर् उन्हें लाभान्वित करना है इस हेतु विभिन्न स्तर पर गांव और शहरों में व्यापक प्रचार प्रसार कर साधकों को आमंत्रित किया गया था। यह शिविर संत श्री आसाराम जी गुरुकुल परासिया रोड में आयोजित किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से
सेवाकार्यों को बढ़ाने के लिए साधकों एवं आश्रमों के बीच में तालमेल बनाना,
आश्रम से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ऋषि प्रसाद का प्रचार- प्रसार, बच्चों में अच्छे संस्कार आए इस हेतु बाल संस्कार केंद्रों को स्कूलों और गली मोहल्लों में प्रारंभ करना, युवाओं के उत्थान हेतु युवा उत्थान मंडल, युवा सेवा संघ आदि का गठन कर युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए नशा मुक्ति अभियान, सत्य चरित्र निर्माण, देशप्रेम जैसी भावनाओं को विकसित करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। माला पूजन का कार्यक्रम भी रखा गया।
युवा सेवा संघ, बाल संस्कार, महिला मंडल, ऋषि प्रसाद एवं समस्त सेवा विभागों के समस्त कार्यकर्ताओं व साधकों ने इस शिविर में भाग लिया। साधकों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर धर्म व पुण्य लाभ अर्जित किया
दूर से आने वाले साधकों के लिए रुकने, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था गुरुकुल में की गई ।
अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर आरती , प्रसाद वितरण कर पूर्णाहुति की गयी।












