छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-संत श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में प्रतिमाह अनुसार अमावस्या के पावन पर्व पर आदिवासी ,अतिगरीब , जरूरत मंदों को वस्त्र , स्वेटर , राशन जरूरत की सामग्री के आलावा भोजन प्रसाद भी वितरण किया । इस अवसर पर पूज्य बापूजी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन का दिव्य सत्संग भी सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि प्रतिमाह लिंगा आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें लिंगा ग्राम के आसपास के हजारों जरूरतमंदों को एकत्रित कर उनके जरूरत की सामग्री भेंट दी जाती है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के उपाय एवं स्वस्थ और प्रसन्न रहने के उपाय भी बताए । कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन किया गया। यह सेवा देश के 550 आश्रमों में निरन्तर जारी है । जिससे प्रतिमाह लाखों लोग लाभान्वित होतें हैं । आश्रम में आज मातृ- पितृ पूजन दिवस का विधिवत शुभारम्भ किया । समिति की बहने यह कार्यक्रम अब स्कूल-स्कूल , मोहल्ले- मोहल्ले, वार्ड- वार्ड आयोजित करेगी। जिसमें जिले के लाखों लोग लाभान्वित होंगे । मुख्य कार्यक्रम 14 फरवरी को सम्पन्न होगा । “तुलसी पूजन” कार्यक्रम का आयोजन मोहखेड़ विकास खण्ड के लगभग 72 स्कूलों में करवाने की सेवा करने वाले विलास घोंघे और सुभाष इंगले को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम में लिंगा ग्राम तथा आसपास के ग्रामों के लभगभ 9000 लोगों ने उपस्थिति दर्ज की । इस दैवीय कार्य मे शक्ति ट्रस्ट एव संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी का योगदान सराहनीय रहा । नागपुर से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. माला इंगले मुख्य रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , दामोदर इंगले नागपुर , भैयालाल मोरे , आशा इंगले , शकुंतला अग्रवाल , सन्ध्या इंगले ,अशोक आमेसर ,अशोक मोरे , अशोक कराडे, मुकेश राउत , नारायण ताम्रकार , गेंदराव कराडे, महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल ,आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं दीं।