छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट और संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गौशाला खजरी द्वारा प्रतिवर्ष आम राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु नि:शुल्क छाछ का वितरण किया जाता है । आयुर्वेद में छाछ एक औषधि पेय है । इसके सेवन से पेट के अनगिनत रोगों के साथ गर्मी से भी राहत मिलती है । रामनवमी के पावन पर्व पर हिन्दू उत्सव समिति के आह्वान पर लाखों की संख्या में हिन्दू संगठनों ने विशाल रैली का आयोजन किया । इस दौरान श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा छाछ का स्टॉल लगाकर आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई ।लगभग 25 हजार लोगों ने छाछ का सेवन किया 20 हजार से अधिक पानी के पाउच और 36 हजार से अधिक आश्रम से प्रकाशित ऋषि प्रसाद पत्रिका का नि:शुल्क वितरण किया गया । इस प्रकार 81 हजार लोगों के लाभांवित होने की खबर है । साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सानिध्य में हजारों महिलाओं की रैली आकर्षण का केंद्र रही । भीषण गर्मी को देखते हुए साध्वी बहनों ने लिंगा बस स्टैंड पर पानी के पियाऊ का शुभारंभ किया । हिन्दू उत्सव समिति ने समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना बहन और दोनों साध्वी बहनों का आभार व्यक्त किया । इस दैवीय कार्य में खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , सुभाष इंगले , अशोक कराडे , रामराव लोखंडे , नारायण ताम्रकार , बबलू सुरज प्रसाद माहोरे , मुकेश राउत , संजू कराडे ,अश्विन पटेल , भूपेश पहाड़े , करुणेश पाल , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , कृष्णा राठौड़ , निर्मिला पटेल , सुधा ताम्रकार रुपाली इंगले ने अपनी अपनी सेवाएं दी ।