‘जवान’ का टीजर सबसे रिलीज हुआ है, तब से शाहरुख खान सुर्खियों में हैं. वे फिल्म में कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे. अब शाहरुख खान के फैंस ‘जवान’ में उनके एक डायलॉग की चर्चा कर रहे हैं, जिसे लेकर फैंस का दावा है कि किंग खान ने इसके जरिये सनी देओल पर तंज कसा है.
नई दिल्ली: ‘जब मैं विलेन बनता हूं तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता’…फैंस को ‘जवान’ (Jawan) का यह डायलॉग सुनकर लगता है कि शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने सनी देओल पर तंज कसा है, जिनके साथ किंग खान ने 30 साल पहले रिलीज हुई हिट फिल्म ‘डर’ में काम किया था. फिल्म ‘डर’ में विलेन होने के बावजूद, शाहरुख खान को दर्शकों ने सनी देओल से ज्यादा पसंद किया था.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फोटोज और वीडियोज के साथ यह डायलॉग लिखकर फैंस पोस्ट किए जा रहे हैं. लोग इशारा कर रहे हैं कि शाहरुख का यह धांसू डायलॉग ‘डर’ फिल्म के कोस्टार सनी देओल पर एक कटाक्ष है, जिसमें सनी देओल ने हीरो का रोल निभाया था, जबकि शाहरुख खान विलेन बने थे.
57 साल के शाहरुख खान के डायलॉग पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अगर यह कारण है, तो मैं हैरान नहीं हूं. सनी देओल इस बात से नाराज थे कि न्यूकमर ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. सनी के पिता नशे में यश चोपड़ा पर चिल्लाए थे और कहा था कि वे उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे. उन्होंने 30 साल बाद भी अपनी कसम तोड़ी नहीं है.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘शाहरुख खान ने एक लाइन में इतना सच बोल दिया.’ सनी देओल के फैंस भी उनके सपोर्ट में कमेंट करने लगे. बता दें कि ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होगी. ‘डर’ मूवी जब 30 साल पहले रिलीज हुई थी, तब शाहरुख खान निगेटिव रोल से छा गए थे. फिल्म में सनी देओल एक जिम्मेदार पति की भूमिका में हैं, मगर सनकी लवर के किरदार में शाहरुख खान दर्शकों को ज्यादा पसंद आए थे. यह बात सनी देओल को अच्छी नहीं लगी थी. उस समय सनी देओल एक मशहूर एक्टर थे, जबकि शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.