राजपुरा, 17 अक्तूबर (निस)(प्रेस की ताकत ब्यूरो)
पिछले कुछ दिन से अनाज मंडी में पड़ी धान की करीब 20 लाख बोरियों की लिफ्टिंग का कार्य बंद कर हड़ताल पर चल रही शैलर एसोसिएशन राजपुरा की बैठक आज एसडीएम राजपुरा, डीएफसी पटियाला, आढ़ती एसोसिएशन राजपुरा पदाधिकारियों के साथ हुई जिसके बाद एसडीएम राजपुरा व एनजीएम वेलफेयर सोसायटी के प्रधान दविंदर सिंह बैदवान ने हड़ताल समाप्त होने का दावा करते हुये लिफ्टिंग शुरू होने की बात कह दी। दूसरी ओर शैलर एसोसिएशन ने देर शाम रोटरी क्लब में मीटिंग कर हड़ताल जारी रखने का फैसला लेते हुये कहा कि सरकार जबरदस्ती हड़ताल को समाप्त करवाना चाहती है, जो ठीक नहीं है। शैलर एसोसिएशन के पंजाब के प्रधान तरसेम सैणी, सेक्रेटरी बाल कृष्ण ने मीटिंग के बाद कहा कि पंजाब में लगभग 4860 शैलर हैं जिससे पंजाब सरकार को लगभग 1900 करोड़ रुपया बिजली आदि से रेवेन्यू आता है, लेकिन पंजाब सरकार शैलर एसोसिएशन की परेशानियों को समझने की बजाय दबाव बनाकर हड़ताल समाप्त करवाना चाहती है, लेकिन मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी ।