पटिआला,09-02-23(प्रेस की ताकत): शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान व्यासपीठ पर विराजमान प्रसिद्ध भजन गायक महंत राकेश जी एवं नंदलाल गोगी जी ने बताया कि आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना अपने आप को धोखा देने के समान है किसी के दिल को ठेस पहुंचाकर माफी मांगना बहुत ही आसान है लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ करना बहुत ही मुश्किल है इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला जब ताला खुलता है तो तभी मालूम पड़ता है कि दुकान सोने की है या कोयले की इसलिए हमेशा ही सत्य बोले और मधुर बोले क्योंकि मधुर भाषा से आप अपने आपकी छवि एक निराली बना सकते हो और अपने बोल बानी से ही आप अपनी छवि को खराब कर सकते हो इसलिए सदैव अपनी वाणी पर ध्यान दें और जितना हो सके इस वाणी से प्रभु का सिमरन भजन करें
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने समस्त श्री राम हनुमान सेवादल के मंच पर आए हुए भक्तों से अनुरोध किया कि 15 वां वार्षिक समारोह श्री राम हनुमान सेवा दल का काफी भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है जो कि 28 फरवरी को देश के कोने-कोने से आए हुए संत महापुरुषों के द्वारा एक भव्य आयोजन किया जाएगा सभी लोग उसमें तन मन धन से अपनी सहायता प्रदान करें और अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों को इस महा समागम में भाग लेने के लिए अग्रसर करें
, इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब, श्री रविंद्र सिंगला उपप्रधान पंजाब श्री राम हनुमान सेवा दल के पंजाब चेयरमैन श्री जगदीश रायका,पंजाब प्रधान शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू डॉ राजकुमार रजत कुमार दक्ष युवराज श्री रजत बातिश जी मनोज दुबे सुनील शर्मा श्री रमेश कंबोज जी प्रकाश महिला शाखा जिला प्रधान वर्षा रानी जसवीर कौर नीलम रानी नीतू रानी वीरता शीला जी मुख्य सेवादार श्रीमती सुमन गुप्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती सुनीता जिंदल श्रीमती शकुंतला यादव कुमारी शोभा गुप्ता कुमारी किरण गुप्ता कुमारी रेनू यादव श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT