लखनऊ (विशाल वर्मा)- प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में लगभग पाँच हज़ार से अधिक स्टाफ नर्स के पद खाली चल रहे थे। इसमें तीन हज़ार पदों के लिए अधियाचन भेजा गया था। तत्काल स्थिति में उ.प्र. लोक सेवा आयोग की ओर से 554 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 484 महिला और 70 पुरूष हैं। इन चयनित स्टाफ नर्सों को विभिन्न्ा चिकित्सा महाविद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, जिसके अन्तर्गत् 280 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है शेष 274 को शीघ्र ही प्रदान हो जाएगी। गोरखपुर, मेरठ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज जैसे चिकित्सा विद्यालयों में सुपरस्पेश्यलिटी विभाग संचालित होने के कारण इन स्टाफनर्स पदों की नियुक्ति अधिक संख्या में की गई है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी वरीयता वाले चिकित्सा महाविद्यालयों में नियुक्ति प्रदान की गई है।