पाकिस्तान, 31 मार्च (प्रेस की ताकत) – पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई को दूर करने के लिए पाकिस्तानी सरकार गरीबों को, खासकर पंजाब प्रांत में, मुफ्त आटा बांट रही है। लेकिन इस बीच जमकर लूटपाट हो रही है और भगदड़ मच रही है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुफ्त आटा लेने के लिए मची भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
अगस्त 1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ। 15 अगस्त 2023 को इस मंडल के 76 साल पूरे हो जाएंगे। आजादी के इन 75 सालों में जहां भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, वहीं पाकिस्तान की हालत बेहद खराब और लाचार है। महंगाई ने लोगों की किस्मत खराब कर दी है। पड़ोसी देश के हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों की थाली से जीवन की सबसे बुनियादी जरूरत रोटी भी दूर होती जा रही है. वहीं दूसरी ओर भारत इस साल गेहूं उत्पादन में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।