मुंबई(प्रेस की ताकत): जनवरी में मनोरंजन जगत में अब तक दो बड़ी खबरें हैं. एक शाहरुख खान की ‘पठान’ और दूसरी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी. बीते सप्ताह धूम धाम से सुनील शेट्टी की बिटिया की शादी हुई. शादी के बाद इस सेलेब कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. साथ ही यह खबरें भी गर्म रहीं कि कपल को काफी महंगे तोहफे मिले हैं. अब इसे लेकर परिवार की तरफ से साफ किया गया है कि किसी तरह के महंगे गिफ्ट नहीं मिले हैं.
अथिया और राहुल की शादी के बाद खबर आई थी कि ससुर सुनील शेट्टी ने बेटी-दामाद को 50 करोड़ की कीमत वाला एक घर उपहार में दिया है. इसके साथ ही महंगी बड़ी कारें, घड़ियां, बाइक्स भी कपल को गिफ्ट के तौर पर दिया गया है. जैसे ही यह खबरें सामने आईं, वह आग की तरह सभी जगह फैल गईं.
इन खबरों को लेकर बॉम्बे टाइम्स ने जब सुनील शेट्टी के परिवार से बातचीत की तो उन्होंने इसका खंडन किया. परिवार का कहना है कि महंगे तोहफों को लेकर सामने आ रहीं सभी खबरें निराधार हैं. इसके साथ ही अन्ना के परिवार ने यह भी रिक्वेस्ट की है कि इस तरह की कोई भी खबर बताने से पहले एक बार परिवार से सुनिश्चित कर लें कि वह सही भी है या नहीं. बता दें कि अथिया-राहुल की शादी से ज्यादा महंगे तोहफों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.