छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- पूर्व राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।गुरुकुल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की वेशभूषा धारण कर, गुरुकुल के सभी कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया एवं शिक्षण कार्य में आने वाले कठिनाइयों को भी समझने का प्रयास किया।विद्यार्थियों के इस कार्य में शिक्षकों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया एवं शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आश्रम संचालक पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता साहू, प्राचार्या श्रीमती सुनिता भोयर उपस्थित रहे।गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम गोपलानी, सचिव श्री विनोद (गुड्डू) जी चांदवानी, सह – सचिव श्री प्रदीप जी चामट, सदस्य श्री भगत जी ठकरानी एवं श्रीमती कशिश (रीता) संजय गोपलानी के द्वारा सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।