शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार हो और हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे शास्त्र हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है। 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारीका श्रीमती कमल बजाज जी ने अपने मधुर स्वर से भक्तों को बताया कि समय के साथ प्रत्येक वस्तु ढलने लगती है केवल व्यवहार और लगाओ ही है जो कभी बूढ़े नहीं होते हम समझते कम है और समझाते ज्यादा है इसलिए सुलझते कम है और उलझते ज्यादा है जीवन में कभी भी उलझना नहीं चाहते हो तो वक्त और समय से एवं विचारों से सुलझना सीखें तो आप कभी जीवन में उलझन में नहीं घिरोंगे एक बात हमेशा याद रखना की जंग कोई भी हो नतीजा कुछ भी हो पर लड़ने वाला अपना कुछ ना कुछ खौ ही देता है इसलिए जिंदगी में एक बात गांठ बांध करके रख लो कि किसी भी हाल में लड़ाई का सामना नहीं करना चाहिए और बुद्धि से कम लेकर के उस लड़ाई से दूर रहना चाहिए ना किसी फकीर से पूछो ना किसी पीर से पूछो तुम अपने बारे में बस मेरे महावीर से पूछो क्योंकि बजरंगबली की भक्ति कवि निराश नहीं करती इसलिए भगवान बजरंगबली पर अपना अदृश्य विश्वास रखो आपका जीवन चिंता मुक्त होकर के प्रभु के चरणों में भक्ति में सलगन रहेगा
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के पदाधिकारी ने बाबा विश्वकर्मा मंदिर एवं गौशाला के चेयरपर्सन ज्योतिषाचार्य नीलकमल भारद्वाज जी को उनके लोकहित कार्य को देखते हुए माता की चुनरी एवं प्रभु का चित्र देखकर सम्मानित किया
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, पंजाब प्रमुख श्री शिव भारद्वाज , प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री रविंद्र सिंगला जी श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू श्री निशांत शर्मा सुखविंदर शर्मा श्री रजत बातिश जी मनोज दुबे सुनील शर्मा श्री रमेश कंबोज जी महिला शाखा श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT