बहल/सिवानी ,20 अगस्त(प्रेस की ताकत बयूरो ) -प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है। इसलिए प्रदेश में बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालय में आने व जाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की 600 बसें चलाई जाएंगी। लोहारू विधानसभा क्षेत्र की बेटियों को गांव से महाविद्यालय तक आने के लिए 20 बसों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व परिवहन मंत्री ने उनके अनुरोध पर इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह व्यवस्था करके सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर बेटियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से जहां लड़कियों को घंटों तक वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा वहीं उनको बसों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा छात्राओं को बस स्टैंंड से कॉलेज तक व कॉलेज से बस स्टैंड तक रास्ते में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल सकेगी।
बहल, सिवानी, लोहारू व ईशरवाल के कॉलेजों के लिए होगी पांच पांच बसों की सुविधा
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू हलके की लड़कियों चार कॉलेजों (बहल, सिवानी, लोहारू व ईशरवाल) में पढने के लिए जाती है। इन सभी कॉलेजों के लिए पांच पांच बसें संचालित की जाएगी जो सुबह विभिन्न गांवों से लड़कियों को लेकर जाएगी और वापस उनके गांव तक पहुंचाएगी। इस सुविधा से लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांवों के अलावा आसपास के करीब 200 से ज्यादा गांवों की लड़कियों को सीधा फायदा होगा।
प्रिंसिपल बनाएंगे परिवहन अधिकारियों के साथ रूट प्लान
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने लड़कियों की सुविधा के लिए उनके गांवों में बसों की सुविधा देगी उसके लिए रूट प्लान की जिम्मेवारी संबंधित कॉलेज प्राचार्य और परिवहन विभाग की होगी। इसके लिए सरकार ने कॉलेजों के प्राचार्यों व परिवहन अधिकारियों को मिलकर रूट तय करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। परिवहन अधिकारी कॉलेज प्राचार्य से विभिन्न गांवों से कॉलेज में पढने आने वाली लड़कियों की संख्या की जानकारी लेंगे और उसी के आधार पर गांवों से कॉलेजों तक आने जाने का रूट तैयार करेंगे।।उन्होंने कहा कि यह निशुल्क बस सेवा उन गांव की बेटियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी जहां महाविद्यालय तक पहुंचने के लिए गांव में परिवहन साधनों का अभाव था। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बेटियों को सुरक्षा, सम्मान व शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल लोगो की जनसेवा का है जिसके लिए वे लगातार सुविधाओ के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि समाज में तब तक सुधार नहीं हो सकता जब तक उस समाज की संतान शिक्षित ना हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटियां भी शिक्षा के लिए किसी से पीछे नहीं रहे इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बेटियों की शिक्षा सम्मान व सुरक्षा के लिए क्षेत्र के लोग कोई भी मांग रखेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र की बेटियां भी उच्च शिक्षा के लिए किसी से पीछे न रहें इसी को ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि 15 किलोमीटर के क्षेत्र में बेटियों को उनके घर द्वार के नजदीक ही महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है ताकि उनको शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े। प्रत्येक बेटी को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले ताकि वे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाओं को लागू कर रही है।वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए गए हैं। वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाए गए हैं। महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला शोषण व अपराधों को रोकने के लिए संविधान में दिए गए कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है।
क्षेत्र की सुमन, साक्षी, सुशीला, किरण कथा कविता आदि छात्राओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने महाविद्यालय तक निशुल्क परिवहन सेवा देकर क्षेत्र की बेटियों का मान सम्मान बढ़ाया है। इससे बेटियों को न केवल शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी बल्कि जरूरतमंद बेटियों को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी। क्षेत्र के लोगों ने भी कृषि मंत्री द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की है तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बेटियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्य किया है ।