आज हिन्दू वेल्फेयर बोर्ड की पटियाला कोर कमेटी की मीटिंग होटल रॉयल किचन सामने श्री काली माता मन्दिर पटियाला में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड के चेयरमैन महन्त श्री रवि कान्त मुनि ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हम माता रानी के चरणों मे प्रार्थना करते हैं कि माता रानी सभी को सुख, समृद्धि प्रदान करें और सरकार को सदबुद्धि प्रदान करें जिससे वह पंजाब में हिन्दु मन्दिर एक्ट लागू करके हिन्दु समाज के साथ किये अपने वायदे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को हिन्दू समाज द्वारा सन्तों के नेतृत्व में भगवा चेतना रथयात्रा निकाली जा रही थी जिसको सरकार द्वारा झूठी चिठी देकर रोक लीया गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी गई चिठी के आधार पर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलना हुआ पर आज तक कोई हल नही निकला। हम तो यह देखकर हैरान हैं कि सरकार के आईपीएस स्तर के अधिकारी भी झूठी चिठी दे देते हैं। अगर आइपीएस स्तर के अधिकारियों के ऑफिशियल पत्र भी विश्वसनीय नहीं है तो फिर इस सरकारी तंत्र में कोई किस पर विश्वास करेगा। हम तो फिर से नववर्ष के अवसर पर माता रानी के चरणों मे प्रार्थना करते हैं कि माता रानी सरकार में बैठे राजनितिज्ञों और अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करें, जिससे समाज को लाभ मिल सके। इस अवसर पर पटियाला की कुछ नियुक्तियों में फेरबदल किया गया। जिसमें श्री ऋषि गर्ग, संयोजक टीम मन्दिर एक्ट पटियाला, श्री ललित राजपूत, संयोजक बजरंग दल पटियाला, श्री राजकुमार लोगड, सहसंयोजक बजरंग दल पटियाला, श्री दिनेश शर्मा एडवोकेट, संयोजक लीगल सेल पटियाला, श्री सुखी थिंद, संयोजक यूथ फेडरेशन पटियाला, श्री श्याम लाल तेजा, संयोजक श्री वामन अवतार मन्दिर कमेटी, श्री भरत गुप्ता, लेखा विभाग पटियाला, श्री अमित गोल्डी, संयोजक एक मुठी अनाज योजना पटियाला, श्री सुरिंदर सिंह नीटू, संयोजक लेबर-वर्कर-मुलाजिम सुरक्षा सेल पटियाला, श्री शम्भू मण्डल, सहसंयोजक लेबर-वर्कर-मुलाजिम सुरक्षा सेल पटियाला, डॉ सन्दीप अरोड़ा, प्रभारी दुकानदार सुरक्षा सेल पटियाला, श्री यशपाल संयोजक दुकानदार सुरक्षा सेल पटियाला, श्री अमित भनोट, संयोजक गऊ रक्षा, सेवा एवं संवर्धन सेल पटियाला, श्री हरविंदर शास्त्री, संयोजक अर्चक-पुजारी सुरक्षा सेल पटियाला को नियुक्त किया गया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया।