चंडीगढ़, 30 अप्रैल – हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम में “सिंगल यूज प्लास्टिक” पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। प्रमुख बाजारों में जांच अभियान चलाया जाए , जहां भी इस प्लास्टिक का अनधिकृत तौर पर प्रयोग करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
राव नरबीर सिंह आज यहां “हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड” के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहा जाता है , इसमें कई बड़ी कंपनियों के कार्यालय हैं जहां देश ही नहीं विदेशों के बड़े अधिकारी कार्य करते हैं। ऐसे में गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त रखना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि वैसे तो आधिकारिक तौर पर हरियाणा में “सिंगल यूज प्लास्टिक” पर प्रतिबंध है लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के चलते अभी भी काफी दुकानदारों , शॉपिंग मॉल ,होटल , ढाबों समेत कई संस्थाओं द्वारा इसका धड़ल्ले से अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि “सिंगल यूज प्लास्टिक” से बनने वाले “प्लास्टिक कैरी बैग” का निस्तारण नहीं होता है। इससे प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। इस प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण बहुत ही घातक होता है।
राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम में “सिंगल यूज प्लास्टिक” के खिलाफ तेज मुहिम चलाई जाए और इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये।
इस अवसर पर पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।