शेयर मार्केट में मंगलवार को एक बार फिर बढ़त रही और सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लगाया. निफ्टी की क्लोज़िंग भी 24600 के ऊपर हुई है, जो कि बाज़ार के मज़बूत होने का संकेत है.
आज के बाज़ार में एफएमसीजी स्टॉक का बोलबाला रहा, लेकिन कुछ कम दाम वाले स्टॉक ऐसे भी रहे, जिनमें 20 प्रतिशत तक की तेज़ी रही और वे अपर सर्किट लगने के बाद बंद हुए.
शेयर मार्केट बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के कारण बंद रहेंगे. अब मार्केट का अगला ट्रेडिंग सेशन गुरुवार को होगा और ये स्टॉक जिनमें मंगलवार को अपर सर्किट लगा, वे गुरुवार को भी अच्छी तेज़ी दिखा सकते हैं. आइए देखते हैं, वे कौन से स्टॉक हैं, जिनमें गुरुवार के सेशन में भी तेज़ी रह सकती है.
डिग्गी मल्टीट्रेड
मंगलवार के बाज़ार में Diggi Multitrade में 20 प्रतिशत की तूफानी बढ़त देखी गई और वह 25.80 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुआ. इस स्टॉक में बायर्स हावी हैं और गुरुवार को भी यह स्टॉक कमाल की तेज़ी में रह सकता है.
सिंड्रेला होटेल्स
मंगलवार को Cindrella Hotels के स्टॉक में तूफानी बढ़त देखी गई और वह 20 प्रतिशत की तेज़ी के बाद 58.57 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में बाइंग सेंटीमेंट्स बने हुए हैं और गुरुवार को भी इसमें खरीदारी देखी जा सकती है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भी यह स्टॉक बढ़त में रह सकता है.
कंपूकॉम सॉफ्टवेयर
मंगलवार को Compucom Software Ltd में 20 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 33.06 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुआ. इस स्टॉक में अब भी बायर्स बने हुए हैं और गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भी यह स्टॉक कमाल की तेज़ी दिखा सकता है.
कैबसन इंडिया
बाज़ार की तेज़ी के दौरान मंगलवार को Kabsons Ind में 20 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 34.57 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुआ. इस दौरान इस स्टॉक में बायर्स ने काफी दिलचस्पी दिखाई. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भी यह स्टॉक अच्छी खासी बढ़त दिखा सकता है.