छिंदवाड़ा.(भगवानदीन साहू)- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन विश्वव्यापी अभियान अंतर्गत श्री शक्ति ट्रस्ट एव संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार तुल्सी पूजन अनवरत जारी है । पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पूजन की महत्ता है । इसके बहुत से धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व हैं। तुलसी पौधा 24 घण्टे ऑक्सीजन प्रदान करता है । इसके पत्तों के सेवन से शरीर की अनगिनत बीमारियों से छुटकारा मिलता है । भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। सभी धार्मिक अनुष्ठान में तुलसी दल होता ही है । इसे विष्णु प्रिया भी कहते हैं । इसके परिक्रमा से ग्रह जनित बाधाओं से मुक्ति मिलती हैं । घर में तुलसी पौधा होना शुभ माना जाता हैं । ऐसे अनगिनत लाभ हैं । श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा जिले भर के स्कूलों में , धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में , गांव- गांव संकीर्तन यात्रा निकालकर , साध्वी बहनों के सत्संग आयोजन कर आम जनमानस को तुलसी पौधे के लाभ से अवगत कराया जा रहा है । लिंगा आश्रम के आसपास के सैकड़ों स्कूलों में जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंघे , अंतोदय समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष विलास घोंघे , सरपंच रूपेश कराड़े शिरकत कर रहें हैं । जिले भर में अभी तक 4 लाख से अधिक लोग लाभांवित हो चुके हैं जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के आलावा अधिक संख्या में आम जनमानस शामिल हैं । इस प्रकार की सेवाएं देशभर के 550 आश्रम और 2500 समितियाँ कर रहीं हैं । मुख्य आयोजन 25 दिसम्बर को सम्पन्न होगा । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , अशोक कराड़े , सुजीत सूर्यवंशी , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल ,रुपाली इंगले , शकुंतला कराडे , अमेरिका से लिंगा आश्रम आई वैशाली भुसारे विगत 1 माह से अनवरत सेवाएं दे रही हैंl