छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- 24 दिसंबर 2024 को परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेषित “तुलसी पूजन दिवस” का कार्यक्रम आयोजन संत श्री आशारामजी गुरुकुल, गोंदिया के सुंदर एवं सात्विक वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आश्रम संचालक श्री पंकज भैया एवं गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
अनेक विद्यार्थियों ने तुलसी के महत्व व औषधीय गुणों के बारे में बताया तथा भजन भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में तुलसी माता की आरती के साथ प्रदक्षिणा एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री चोइथरामजी गोपलानी, सचिव श्री विनोद (गुड्डू) चांदवानी, सह सचिव प्रदीप चामट, समिति सदस्य श्री भगत जी ठकरानी एवं श्रीमती रीता संजय गोपलानी, प्राचार्य सुनिता भोयर के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।