उरई जिला जालौन (अमित भाई)- परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की प्रेरणा से श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा आज से उरई में तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत गुरुकुल मॉडर्न एकेडमी से शुरू हो गई है। भोपाल से पधारे श्री गोविंद जी ने योग की युक्ति, प्रार्थना वंदन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें विद्यार्थियों को तुलसी माता का महत्व बताया, तुलसी औषधि से होने वाले वाले असंख्य लाभों से भी अवगत कराया। आखिर में विद्यार्थियों ने तुलसी माता को तिलक उपरांत आरती के बाद तुलसी की सात प्रदक्षिणा कर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया। कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य महोदय श्री मानविंद सिंह ने धन्यवाद संबोधन में परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित *25* *दिसम्बर* तुलसी पूजन दिवस मनाने की परम्परा शुरू करने की भूरि भूरि प्रशंशा की, उन्होंने कहा कि पूज्य बापूजी ने सनातन संस्कृति को जागृत करने का अदभुत कार्य किया, पूज्य बापूजी ने जो सनातन धर्म के उत्थान और राष्ट्रीयता की जो सेवा की हैं वो अद्वितीय हैं। इसी क्रम में दोपहर को राठ रोड स्थित वात्सल्य विद्यालय में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री योग वेदान्त सेवा समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य पूरे माह अनवरत जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्रीमति वन्दना अग्रवाल, श्रीमति नीलम बहन, आदि लोगों ने विशेष रूप से सेवा दी।