नयी दिल्ली, 21 जुलाई(प्रेस की ताकत ब्यूरो): दिल्ली की एक अदालत एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 25 जुलाई को फैसला सुनाएगी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा मुख्य आरोपी है। विशेष न्यायाधीश विकास ढल को बृहस्पतिवार को फैसला सुनाना था, लेकिन उन्होंने 25 जुलाई तक इसे स्थगित कर दिया। गीतिका कांडा की विमानन कंपनी में एयर होस्टेस थी। बाद में उसे पदोन्नत करके निदेशक नियुक्त किया गया था। वह 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में अपने आवास में मृत पाई गई थी। बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि कांडा के ‘उत्पीड़न’ से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। कांडा तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा नीत कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।